छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: टोकन और बारदाना की समस्या से परेशान किसान - बीजापुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जारी है. आवापल्ली, उसूर और बासागुड़ा में धान खरीदी केंद्रों में बारदाना और टोकन की समस्या से किसान परेशान हैं.

Hundreds of farmers reached collectorate to plead with token and gunny problem
टोकन, बारदाना की गुहार लेकर पहुंचे सैकड़ों किसान

By

Published : Feb 4, 2020, 9:50 AM IST

बीजापुर:प्रदेशभर में धान खरीदी जारी है, लेकिन आवापल्ली, उसूर और बासागुड़ा में धान खरीदी केंद्रों में बारदाना और टोकन की समस्या से किसान परेशान हैं. इसे लेकर सैकड़ों की तादात में किसान कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे थे. किसानों का कहना है कि बीते कई दिनों से उन्हें टोकन और बारदाना नहीं मिल रहा है. इसके कारण वे धान नहीं बेच पा रहे हैं.

टोकन, बारदाना की गुहार लेकर पहुंचे सैकड़ों किसान

जिले में 1600 किसानों में से अब तक महज 400 किसानों ने ही अपना धान बेचा है, जबकि 11 सौ किसानों को अब तक बारदाना भी नहीं मिला है. इसके कारण किसान धान को खुले में रखने के लिए मजबूर हैं.

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में किसानों ने प्रशासन को 9 फरवरी तक बारदाना उपलब्ध कराने का अल्टिमेटल दिया है, अगर 9 फरवरी तक किसानों को बारदाना नहीं दिया जाता है तो वे इसे लेकर उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details