बीजापुर: कोरोना को लेकर सतर्कता और लॉकडाउन के हालात का लगातार जिले के अधिकारी जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, कलेक्टर के डी कुंजाम के दिशा-निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिर्जा जियारत बेग, अनुविभागीय दंडाधिकारी डॉ. हेमेंद्र, नगर पालिका सीएमओ पवन मेरिया, कोतवाली प्रभारी चंद्र शेखर सभी ने बीजापुर मुख्यालय में लॉकडाउन के हालात का जायजा लिया.
बीजापुर: आला अधिकारियों ने लॉकडाउन के हालात का लिया जायजा - अधिकारियों ने लोगों को दी हिदायत
कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता और लॉकडाउन नियमों के पालन को लेकर शासन-प्रशासन पूरी कोशिश में जुटा है. इसी कड़ी में बीजापुर में आला अधिकारियों ने लॉकडाउन के हालातों का जायजा लिया और बेवजह घूम रहे लोगों को हिदायत देते हुए लॉकडाउन में सहयोग की अपील की.
लॉकडाउन के हालात का अधिकारियों ने लिया जायजा
इस दौरान अधिकारियों ने जिले के लोगों से लॉकडाउन के पालन की अपील की. साथ ही नगर में बेवजह घूम रहे लोगों को हिदायत देते हुए आवाजाही पर प्रतिबंध की जानकारी भी ली. नगर में राशन दुकान और मेडिकल दुकानों को छोड़कर सभी दुकान बंद दिखे. वहीं दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए मार्क बनाए गए हैं जिसे देखकर अधिकारी खुश नजर आए.