छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बीजापुर में हाई अलर्ट, RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव के बिना एंट्री बैन - बीजापुर में कोरोना अपडेट

आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के बाद छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिला बीजापुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सीमा पर सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं. जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सीमा पर सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं. आंध्रे प्रदेश को जोड़ने वाली जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. 72 घंटे की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही बाहर से आने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ में एंट्री मिल रही है. कोरोना का नया स्ट्रेन 15 गुना ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है.

high alert in bijapur
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बीजापुर में हाईअलर्ट

By

Published : May 6, 2021, 8:47 PM IST

बीजापुर:आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बार्डर के ग्राम पंचायतों में भी हाई अलर्ट है. प्रशासन आंध्र प्रदेश से आने वाले लोगों पर नजर रख रही है. केवल सब्जी-फल और मालवाहक वाहनों को ही जिले में आने की अनुमति है. अधिकारी खुद सीमा चौकियों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. मालवाहक वाहनों को रोककर उसमें बैठे यात्रियों, वाहन चालक और उनके सहयोगियों की कोरोना जांच जारी रखने के निर्देश दे रहे हैं.

नए स्ट्रेन को लेकर सुकमा में हाईअलर्ट, कलेक्टर खुद सड़कों पर उतरे

बढ़ाया गया लॉकडाउन

बीजापुर में लॉकडाउन 12 मई तक बढ़ाया गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजापुर में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा कांकेर और सुकमा में भी लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. सुकमा में 17 मई और कांकेर में 15 मई तक लॉकडाउन रहेगा. बीजापुर महाराष्ट्र-तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. यहां के लोग इन प्रदेशों में काम के लिए जाते हैं. सुकमा की सीमा भी ओडिशा और आंध्र प्रदेश से जुड़ी हुई है. जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

आंध्र प्रदेश में मिले कोरोना के नये स्ट्रेन के बाद बीजापुर बॉर्डर पर हाई अलर्ट

बिना RT-PCR रिपोर्ट एंट्री बैन

सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलांगना से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से पिछले 72 घंटे की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही जिले में एंट्री दी जा रही है. बिना रिपोर्ट के किसी भी व्यक्ति को जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी. इसके साथ ही अन्य राज्यों से जिले में प्रवेश करने वालों की भी जांच की जा रही है. जांच में यदि कोई व्यक्ति पॉजिटिव मिला तो संबंधित के इलाज की पूरी व्यवस्था भी की गई है. जिले के गीदम जांच चौकी, बड़े सुरोखी जांच चौकी, नकुनार जांच चौकी, कटेकल्याण और भूसारास जांच चौकी में कोरोना जांच की जा रही है.

निगरानी के लिए नोडल अधिकारी
कोरोना वायरस के नये एपी स्ट्रेन के संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिले में वन मार्ग के माध्यम से आने वाले लोगों की निगरानी के लिए वन मण्डलाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. जिले के सभी जनपद अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत जिनकी सीमा किसी अन्य राज्य या अन्य जिले से लगती है. तो आन्ध्र प्रदेश से प्रवेश पूरी प्रतिबंधित कर दिया गया है. अन्य जिलों से दन्तेवाड़ा जिले में प्रवेश के बाद अकोरोना टेस्टिंग करवाना जरूरी है. साथ ही 10 दिन क्वारेंटाइन भी रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details