छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने जवानों को ऐसे एंबुश में फंसाया - छत्तीसगढ़ न्यूज

सिरगेर और तर्रेम के घने जंगलों में नक्सलियों ने जवानों को एंबुश में इस तरह फंसाया कि उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला. ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. एक प्रत्यक्षदर्शी जवान के मुताबिक नक्सली अत्याधुनिक हथियार से लैस थे. देखिए ईटीवी भारत की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

bijapur police naxali encounter
बीजापुर मुठभेड़ की ग्राउंड रिपोर्ट

By

Published : Apr 4, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 9:13 PM IST

बीजापुर:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार नक्सलियों ने खूनी खेल खेला. ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. जिला मुख्यालय से करीब 80 से 90 किलोमीटर दूर सिरगेर और तर्रेम के घने जंगलों में तीन पहाड़ियों के बीच नक्सलियों ने एंबुश में जवानों को फंसाया.

नक्सलियों ने जवानों को ऐसे एंबुश में फंसाया

नक्सलियों ने जवानों को चारों तरफ से घेर लिया था. जवानों को घेर कर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों ने जवानों को एंबुश में इस तरह फंसाया कि उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला. तीनों ओर पहाड़ी और चौथी तरफ नक्सली, जवान पूरी तरह घिर चुके थे. इसके बावजूद जवानों ने बहादुरी के साथ नक्सलियों का सामना किया.

बीजापुर नक्सली हमला: 22 जवान शहीद, 31 घायल

ईटीवी भारत की टीम जब ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो वहां जवानों के शव को रायपुर लाने की तैयारी की जा रही थी. हेलीकॉप्टर की मदद से जवानों के पार्थिव देह को जगदलपुर और रायपुर भेजा गया.

अत्याधुनिक हथियार से लैश थे नक्सली

नक्सलियों ने आधुनिक हथियारों से जवानों पर हमला किया था. एक प्रत्यक्षदर्शी जवान के मुताबिक जिस महिला नक्सली ने उस पर हमला किया, उसके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किया गया. महिला नक्सली बुलेट प्रूफ जैकेट भी पहने हुई थी.

Last Updated : Apr 4, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details