बीजापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से किया जाएगा. वर्मी कम्पोस्ट को सरकार के निर्धारित 8 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बेचा जाएगा. किसान गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री सीधे सहकारी समितियों के माध्यम से करेंगे.
विपणन के लिए वर्मी कम्पोस्ट की पैकेजिंग मात्रा 2, 5 और 30 किलोग्राम की होगी, जिसका मूल्य 16, 40 और 240 रुपए होगा. वर्मी कम्पोस्ट खरीदने वाले किसानों को सहकारी समितियों में 3 पर्ची मिलेगी. इसके साथ ही किस गौठान से वर्मी कम्पोस्ट मिल रही है, इसकी जानकारी उस पर्ची में रहेगी. वर्मी कम्पोस्ट उठाते समय 2 पर्ची गौठान समिति को दी जाएगी. गौठान समिति हर हफ्ते के शुक्रवार को पर्ची सहकारी समितियों में जमा करेगी. सहकारी समितियों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट की राशि का भुगतान हर सोमवार को गौठान समितियों को किया जाएगा.
पढ़ें:अतिरिक्त आय का साधन बनी गोधन न्याय योजना, लाभार्थियों ने सीएम बघेल का जताया अभार