छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो अलग अलग मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

जीपीएम पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों प्रकरणों में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

gorella pendra police arrested accused in two separate cases
दो अलग-अलग मामलों में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2021, 11:03 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जीपीएम पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस छेड़खानी और बलात्कार के दो अलग-अलग प्रकरणों में रिपोर्ट दर्ज होने के 4 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पेंड्रा थाना क्षेत्र का पहला मामला

पहला मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. जहां नाबालिग पीड़िता ने थाना पेंड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शनिवार सुबह अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी. मम्मी-पापा काम पर गए थे. इसी बीच झाबर निवासी चौथराम चौधरी बुरी नियत से आकर इसे पकड़ने लगा. तब नाबालिग ने इसका विरोध किया और आरोपी को थप्पड़ मारा. जब नाबालिग ने हल्ला किया तब आरोपी मौके से भाग गया. नाबालिग की रिपोर्ट पर पेंड्रा थाना में पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.

कोरबाः फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गौरेला क्षेत्र का है दूसरा मामला

दूसरा मामला गौरेला थाना का है. जहां पीड़िता के पिता ने गौरेला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया गया कि उसकी नाबालिग बेटी को कोरजा निवासी पूरन चौधरी 7 मार्च की शाम को भगा कर ले गया था. परिजन लड़की की खोजबीन कर रहे थे, जो जैतहरी के पास सिवनी में मिली. आरोपी शादी का प्रलोभन देकर लगातार लड़की का दैहिक शोषण कर रहा था.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

परिजन की रिपोर्ट पर गौरेला थाना ने पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया. पेंड्रा थाना की टीम ने चौथराम चौधरी को रिपोर्ट दर्ज होने के 3 घंटे के भीतर और गौरेला थाना ने आरोपी पूरन सिंह चौधरी कोरजा को 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details