गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जीपीएम पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस छेड़खानी और बलात्कार के दो अलग-अलग प्रकरणों में रिपोर्ट दर्ज होने के 4 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
पेंड्रा थाना क्षेत्र का पहला मामला
पहला मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. जहां नाबालिग पीड़िता ने थाना पेंड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शनिवार सुबह अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी. मम्मी-पापा काम पर गए थे. इसी बीच झाबर निवासी चौथराम चौधरी बुरी नियत से आकर इसे पकड़ने लगा. तब नाबालिग ने इसका विरोध किया और आरोपी को थप्पड़ मारा. जब नाबालिग ने हल्ला किया तब आरोपी मौके से भाग गया. नाबालिग की रिपोर्ट पर पेंड्रा थाना में पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.