छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भैरमगढ़ एकलव्य स्कूल की दो छात्राओं का कारनामा, नीट और जेईई परीक्षा में चयन - नीट और जेईई परीक्षा में चयन

बीजापुर के भैरमगढ़ एकलव्य विद्यालय की दो छात्राओं का चयन जेईई और नीट की परीक्षा में हुआ है.जिसके बाद विद्यालय समेत पूरे ब्लॉक में खुशी की लहर है. छात्राओं ने विषम परिस्थितियों में रहकर पढ़ाई की है. विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत और छात्राओं की लगन के कारण ही उनका चयन भविष्य बनाने वाली परीक्षाओं में हुआ है. bijapur latest news

भैरमगढ़ एकलव्य स्कूल की दो छात्राओं का कारनामा
भैरमगढ़ एकलव्य स्कूल की दो छात्राओं का कारनामा

By

Published : Sep 14, 2022, 12:10 PM IST

बीजापुर : नक्सली क्षेत्र के बच्चे अब बंदूक और दहशत के साए में नहीं बल्कि अपने भविष्य को उज्जवल करने में जुटे हैं. भैरमगढ़ के स्कूली बच्चे जिले और गांवों का नाम रोशन कर रहे हैं. भैरमगढ़ एकलव्य के दो छात्राओं का चयन जेईई और नीट परीक्षा में हुआ है. जिसके बाद विद्यालय समेत परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी (Girls selected NEET and JEE exam in bijapur) है.

किनका हुआ चयन :भैरमगढ़ एकलव्य विद्यालय से कक्षा 12 वीं में एक छात्रा ने प्रदेश में टॉप किया है. छात्रा निर्मला कुडियम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत थी. छात्रा का कक्षा 10वीं बोर्ड में 80 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 71 प्रतिशत रहा है. छात्रा दूरस्थ वनांचल ग्राम धनोरा, जिला बीजापुर की निवासी है. आगे की पढ़ाई पूरी कर छात्रा कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है. छात्रा जेईई एडवांस में क्वॉलीफाई होने का श्रेय एकलव्य विद्यालय भैरमगढ़ के प्राचार्य जीआर जैन, संस्था के शिक्षक-शिक्षिका एवं कोचिंग संस्थान रायपुर के शिक्षकों को दे रही (Bhairamgarh Eklavya School bijapur ) है.


कहां रहती है दूसरी छात्रा : छात्रा करीना मरकाम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ में कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं तक अध्ययनरत रही. छात्रा का कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 82.66 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 85.20 प्रतिशत रहा है. छात्रा ग्राम कोपरा, जिला कोण्डागांव की निवासी है. आगे की पढ़ाई पूरी कर छात्रा डॉक्टर बनना चाहती है. छात्रा ने नीट परीक्षा में क्वॉलीफाई होने का श्रेय एकलव्य विद्यालय भैरमगढ़ के प्राचार्य, माता पिता और शिक्षकों को दिया है.bijapur latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details