बीजापुर: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुन्ज, हरिद्वार के तत्वावधान में पूरे विश्व में गायत्री परिवार ने घर-घर यज्ञ का आयोजन किया. अन्तरराष्ट्रीय कार्यक्रम में गायत्री परिवार बीजापुर ने भोपालपट्टनम, उसूर, भैरमगढ़ समेत बीजापुर चारों विकासखंड से बढ़चढ़ कर लोगों की भागीदारी रही. जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में 60 बीजापुर में 42 उसूर,आवापल्ली में 40 और भोपालपट्टनम विकासखंड मे 71 कुल 213 घरों में 'गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ' हुआ.
यज्ञ में जड़ी-बूटियों की डाली गई आहुति
वैश्विक कोरोना के दौरान वातावरण शोधन, स्वास्थ्य संवर्धन, प्राणीमात्र के कल्याण एवं दैवीय अनुदान प्राप्त करने के उद्देश्य से बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. महामारी को देखते हुए यह कार्यक्रम गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज से यू-ट्यूब चैनल, जूम एप और मोबाइल पंडित एप्प के माध्यम से पूर्व में दिए गए मार्गदर्शन के अनुसार सुचारू रूप से हुआ. यज्ञ में कई औषधिय युक्त जड़ी-बूटियों का भी उपयोग किया गया. जिसमें अगर, तगर, जटामांसी, हऊबेर, नीम पत्ती या छाल, तुलसी, गिलोय, भुईं आंवला, जायफल, जवित्रि, आज्ञाघास, कड़वी बछ, नगर्मोथा, सुगध बल, लौंग, कपूर, देवदारु, शीतल चीनी, सफेद चंदन, दारुहल्दी, गौघृत की आहुतियां डाली गई.