बीजापुर:former youth commission member arrested कलेक्टर दफ्तर के सामने अनशन कर रहे पूर्व युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने कहा कि "बीजापुर में लगातार डीएमएफ मद की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों के नाम पर आवंटन राशि का भी दुरुपयोग हो रहा है." अजय सिहं ने एक के बाद एक कई मांगें रखी. उन्होंने कहा कि" डीएफएम राशि का ब्यौरा सार्वजनिक हो. क्षेत्र के विकास के लिए उस राशि का उपयोग कहां किया गया. शेष क्या राशि है किस किस विभाग को एजेंसी बनाया किसके माध्यम से कार्य किया गया. पूर्व से ही जिला प्रशासन को सूचना दे चुका हूं. जब तक मांग पूरी नहीं होगी मैं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठूंगा." bijapur news update
"प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई":मामले में कोतवाली इंचार्ज शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि "अजय सिंह को प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया था."