छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह गिरफ्तार, भेजे गए जेल - संबंध में पत्र नहीं मिला है

former youth commission member arrested बीजापुर के कलेक्टर दफ्तर के सामने भूख हड़ताल कर रहे पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अजय सिंह बिना सूचना के हड़ताल पर बैठे थे. ऐसे में उन्हें शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लेकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है. जहां जमानतदार नहीं मिलने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है. सोमवार को कलेक्टर दफ्तर के सामने पूर्व युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह अपने ठेके में कराए गए कार्य के भुगतान और डीएमएफ मद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उसके बाद भूख हड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान तहसीलदार बीजापुर और कोतवाली पुलिस ने बिना सूचना दिए हड़ताल और शांति भंग का हवाला देते हुऐ उन्हे हिरासत में लिया. bijapur news update. बाद में उन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया.

former youth commission member arrested
पूर्व युवा आयोग सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2022, 10:55 PM IST

बीजापुर:former youth commission member arrested कलेक्टर दफ्तर के सामने अनशन कर रहे पूर्व युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने कहा कि "बीजापुर में लगातार डीएमएफ मद की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों के नाम पर आवंटन राशि का भी दुरुपयोग हो रहा है." अजय सिहं ने एक के बाद एक कई मांगें रखी. उन्होंने कहा कि" डीएफएम राशि का ब्यौरा सार्वजनिक हो. क्षेत्र के विकास के लिए उस राशि का उपयोग कहां किया गया. शेष क्या राशि है किस किस विभाग को एजेंसी बनाया किसके माध्यम से कार्य किया गया. पूर्व से ही जिला प्रशासन को सूचना दे चुका हूं. जब तक मांग पूरी नहीं होगी मैं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठूंगा." bijapur news update

"प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई":मामले में कोतवाली इंचार्ज शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि "अजय सिंह को प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया था."

यह भी पढ़ें: नक्सलियों के पास अमेरिकी वेपन, बीजापुर एनकाउंटर में खुलासा, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने की पुष्टि

"इस संबंध में पत्र नहीं मिला":वहीं एसडीएम बीजापुर प्रेम कुमार प्रेमी ने बताया कि "हमें इसके संबंध में किसी प्रकार का पत्र नहीं मिला है. कार्यालयीन अवकाश के चलते शनिवार व रविवार को आफिस बंद थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details