बीजापुर:जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहीं कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. इसी बीच बाढ़ आपदा बचाव के लिए तैनात SDRF की टीम ने भोपालपटनम ब्लॉक के अंतर्गत बाढ़ में फंसे कोमटल्ली गांव के 5 मरीजों को रेस्क्यू कर बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा है, जहां उनका इलाज जारी है. रेस्क्यू किए गए मरीजों में एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला भी शामिल है.
बता दें, बीजापुर जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से कई गांव टापू बन गए हैं. टापू बनने वाले कई गांवों में से कोमटपल्ली भी है. इसी गांव में भोपालपटनम SDOP अभिषेक सिंह के नेतृत्व में SDRF की टीम ने पहुंचकर 5 मरीजों को रेस्क्यू किया है. इसके साथ ही उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनमें एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला, दो बुजुर्ग पुरुष और दो छोटी बच्चियां शामिल है.
पढ़ें:ग्राउंड रिपोर्ट: बीजापुर में लगातार बारिश से नदी उफान पर, कई गांव से टूटा संपर्क
बाढ़ के हालातों को देखते हुए प्रशासन ने संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ बचाव दल को तैनात कर दिया है. दल फिलहाल अलग-अलग इलाकों में सक्रिय है. नगर सेना के जिला सेनानी संजय गुप्ता ने बताया कि SDRF और नगर सेना की 4 बचाव दल को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है, जो लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू कर रहे हैं. बाढ़ बचाव दलों ने ग्रामीणों को नदी-नाले और पुल-पुलिया में बाढ़ का पानी होने की स्थिति में पार नहीं करने की हिदायत दी है. वहीं ग्रामीणों को सजग रहने के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा बाढ़ की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.
पढ़ें:बीजापुर: लगातार हो रही बारिश से टापू बने कई गांव, सड़क मार्ग हुआ बंद