बीजापुर: जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं नेशनल हाईवे में कई जगह पेड़ गिरने की वजह से रास्ता जाम हो गया है.
इंद्र देवता की मेहरबानी बनी परेशानी, कई गांव हुए पानी-पानी
आसमान से लगातार आफत बरस रही है और इसी वजह से जिले के कई गांव जलमग्न हो गए हैं.
गुरुवार शाम से लगातार हो रही बारिश भोपालपटनम से वीरम के बीच गिलगित नेमैड, रूद्राराम के पास सड़क पर कई पेड़ गिर गए हैं. गंगालुर, तोयनर, कुकू, गुटूर गू और बासागुड़ा नदी-नालों में बाढ़ की वजह से सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह से कट चुका है.
हाईवे पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित
वहीं नेम एड मोदक, पाल संगम परली में पेड़ के गिरने से नेशनल हाईवे 63 बाधित हो गया है. लगातार हो रही बारिश से जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है और बाढ़ पीड़ितों का रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है.