छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: दरभा के जंगल से 5 नक्सली गिरफ्तार - जेसीबी वाहन में आग

बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 5 जनमिलिशिया सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी ने अलग-अलग कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.

five naxalites arrested in Bijapur
जंगल से 5 नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2021, 1:39 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 2:08 PM IST

बीजापुर:नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जवान नक्सलियों की तलाश में कुटरू से पाताकुटरू, मगापेंटा, दरभा की ओर निकले थे. इस दौरान दरभा के जंगलों से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया गया. सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों में जनमिलिशिया सदस्य सन्नू कोवासी, दुलगो सोढ़ी, कमलू माडवी, साधू राम माडवी और मासो राम आतरम शामिल हैं.

SPECIAL: दंतेश्वरी और बस्तर फाइटर्स 'लाल आतंक' का करेंगे खात्मा !

इन घटनाओं को दिया अंजाम

पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. 21 दिसंबर 2020 को नैमेड़ कुटरू मार्ग पर जियो फाइबर के काम में लगे जेसीबी वाहन को आग लगाने में इनका हाथ था. उस वक्त सभी अवैध हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे थे. नक्सली साधू राम माड़वी और मासो राम 23 अगस्त 2020 को साप्ताहिक बाजार कुटरू में सहायक आरक्षक सुरेश कोमरे की धारदार हथियार से हत्या करने की घटना में शामिल थे.

पस्त होंगे नक्सली: मोर्चा लेने के लिए तैयार हो रही हैं CRPF की 'शेरनियां'

Last Updated : Feb 19, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details