बीजापुर:नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जवान नक्सलियों की तलाश में कुटरू से पाताकुटरू, मगापेंटा, दरभा की ओर निकले थे. इस दौरान दरभा के जंगलों से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया गया. सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों में जनमिलिशिया सदस्य सन्नू कोवासी, दुलगो सोढ़ी, कमलू माडवी, साधू राम माडवी और मासो राम आतरम शामिल हैं.
SPECIAL: दंतेश्वरी और बस्तर फाइटर्स 'लाल आतंक' का करेंगे खात्मा !