बीजापुर:जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर पुलिस ने गुरुवार को 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से 4 ग्रामीण की हत्या में शामिल थे. इसके अवाला पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोपी नक्सली पर्चे और बैनर के साथ पकड़ाया.
पुलिस पार्टी पर हमले का आरोपी नक्सली गिरफ्तार:माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना आवापल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस 168 और 222 की संयुक्त टीम बायगुड़ा, पुसकोंटा की ओर सर्चिंग पर निकली थी. अभियान के दौरान पुसकोंटा और बायगुड़ा के बीच जंगलों में पुलिस पार्टी को देखकर एक व्यक्ति छुपने लगा. जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम गणपत मड़कम बताया. जो नक्सली दल में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहा था.
आरोपी नक्सली थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत फरवरी 2022 को पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था जिस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गये थे. उसके पास एक थैला रखा हुआ था. जिसमें 15 माओवादी पर्चे और एक लाल रंग का बैनर मिला जिसमें शासन विरोधी नारे लिखे हुए थे. पकड़े गये जनमिलिशिया सदस्य के खिलाफ थाना आवापल्ली में वैधानिक कार्रवाई कर दंतेवाड़ा कोर्ट में पेश किया गया.
- कवासी लखमा के साथ ही रमन सिंह का भी हो नार्को टेस्ट: भूपेश बघेल
- Jhiram Attack Anniversary: शहीदों को याद कर कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली
- Kaam Ki Khabar: दुर्ग से रायपुर जाने वाले सड़क यात्री ध्यान दें !
ग्रामीण की हत्या में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार:एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 153, 168 के जवान तर्रेम तुर्रीपारा में सर्चिंग कर रहे थे. जहां जवानों ने ग्रामीण की हत्या में शामिल 4 जनमिलिशिया सदस्यों को पकड़ा है. पकड़े गए नक्सली का नाम ओयाम साई 43 साल, धराम कोरसा उम्र 32 वर्ष,डोडी रामा ऊर्फ गांधी, उम्र 28, और मिडियम भीमा उम्र 24 साल पकड़े गए. चारों माओवादियों के खिलाफ तर्रेम थाना में कार्रवाई कर दंतेवाड़ा कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.