बीजापुर:199 वाहिनी सीआरपीएफ में "फिट इंडिया फ्रीडम रन" प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. मंगलवार को इस कार्यक्रम का समापन किया गया. इस दौरान कमांडेंट-199 लालचंद यादव कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम बीजापुर मुख्यालय परिसर पातुरपाड़ा भैरमगढ़ प्रांगण में किया गया. फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत 1 सितंबर को हुई थी.
पढ़ें:VIDEO : ऋचा जाति मामले पर अमित ने कहा- बहू की इज्जत पर हाथ डालने वालों को अब मरवाही देगा जवाब
इस समारोह में कमांडेंट-199 वाहिनी लालचंद यादव ने पुरस्कार वितरण किया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सराहना के तौर पर नकद पुरस्कार दिया गया. इसके साथ सभी प्रतिभागी धावकों को उनके जोश और जज़्बे के लिए प्रशंसा पत्र भी वितरित किए गए. वाहिनी के जवान, अधीनस्थ अधिकारी और राजपत्रित अधिकारियों ने प्रतिदिन बढ़ा-चढ़कर लंबी दूरी की दौड़ में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया.
पढ़ें:कांकेर: ग्रामीण कर रहे सड़क निर्माण का विरोध, पखांजूर को महाराष्ट्र जाने वाली मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग
कमांडेंट लालचंद यादव ने सभी प्रतियोगियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि 199 बटालियन के सभी कर्मियों ने स्वेच्छा से इस अभियान में पिछले 1 महीने में कुल 1 लाख 9 हजार 194 किलोमीटर की दूरी तय की है. जो कि एक शानदार मिसाल है. यह दर्शाती है कि हम शरीर के साथ-साथ मन से भी बहुत मजबूत हैं. कोरोना महामारी के इस दौर में स्वयं को फिट रखना इस तरह के आयोजनों को कारगर और सार्थक बना देती है.