छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Firing In Bijapur: अज्ञात हमलावर ने कृषि विस्तार अधिकारी पर फायरिंग, बाल बाल बचे अधिकारी - भोपलपतनम पुलिस थाना

Firing In Bijapur बीजापुर के भोपलपतनम नगर में गुरुवार को फायरिंग की घटना से सनसनी मच गई. रात 11 बजे क्लब पारा में एक अज्ञात व्यक्ति ने कृषि विस्तार अधिकारी मुन्ना लाल बघेल पर गोली चला दी. हमले में घायल अधिकारी को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपलपतनम में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भोपलपतनम थाना पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी है.

Firing In Bijapur
कृषि विस्तार अधिकारी पर फायरिंग

By

Published : Jul 7, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 8:41 AM IST

कृषि विस्तार अधिकारी पर फायरिंग

बीजापुर: भोपालपटनम नगर में सरकारी अधिकारी पर गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. क्लब पारा में एक अज्ञात व्यक्ति ने कृषि विस्तार अधिकारी मुन्ना लाल बघेल पर फायरिंग कर दी. हमले में अधिकारी के बायें हाथ में चोट पहुंची है. घायल आदिकारी को आसपास के लोगों ने फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपलपतनम में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का जांच पड़ताल शुरु की.

अज्ञात हमलावर ने अधिकारी पर की फायरिंग: घटना बीती रात तकरीबन 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है. भोपलपतनम नगर के क्लब पारा में कृषि विस्तार अधिकारी मुन्ना लाल बघेल अप ने घर में सो रहे थे. रात में हमला करने वाला व्यक्ति पीछे के दरवाजे से अधिकारी के घर के अंदर आया. अधिकारी कुछ समझ पाता इससे पहले ही हमलावर गोली दाग कर फरार हो गया. फायरिंग के दौरान अधिकारी के दायें हाथ में गोली लगी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपलपतनम में अधिकारी का इलाज जारी है.

"रात को 11 के लगभग किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमला करने की सूचना मिली है. जांच के बाद ही जानकारी मिलेगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपलपतनम में ईलाज किया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी है." - भावेश समरथ, एसडीओपी, भोपलपतनम

accused of firing on road arrested:भिलाई में सड़क पर फायरिंग, दो आरोपी अरेस्ट
shooter of gangster Aman Sahu: गैंगस्टर अमन साहू और मयंक सिंह के तीन शूटर गिरफ्तार
Harsh firing in janjgir champa: जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेता के घर शादी में हर्ष फायरिंग, दूल्हा दुल्हन समेत रिश्तेदारों ने चलाई गोलियां !

कानून व्यवस्था पर भी उठ रहे सवाल: जगदलपुर निवासी मुन्ना लाल बघेल बतौर कृषि विस्तार अधिकारी भोपलपतनम में पिछले पांच सालों से कार्यरत हैं. भोपलपतनम नगर के क्लब पारा में इस घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है. हमले के लिए देशी कट्टे से हमले की खबर से नगर वासी भयभीत हैं. वहीं कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे.

Last Updated : Jul 7, 2023, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details