बीजापुर: भोपालपटनम नगर में सरकारी अधिकारी पर गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. क्लब पारा में एक अज्ञात व्यक्ति ने कृषि विस्तार अधिकारी मुन्ना लाल बघेल पर फायरिंग कर दी. हमले में अधिकारी के बायें हाथ में चोट पहुंची है. घायल आदिकारी को आसपास के लोगों ने फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपलपतनम में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का जांच पड़ताल शुरु की.
अज्ञात हमलावर ने अधिकारी पर की फायरिंग: घटना बीती रात तकरीबन 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है. भोपलपतनम नगर के क्लब पारा में कृषि विस्तार अधिकारी मुन्ना लाल बघेल अप ने घर में सो रहे थे. रात में हमला करने वाला व्यक्ति पीछे के दरवाजे से अधिकारी के घर के अंदर आया. अधिकारी कुछ समझ पाता इससे पहले ही हमलावर गोली दाग कर फरार हो गया. फायरिंग के दौरान अधिकारी के दायें हाथ में गोली लगी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपलपतनम में अधिकारी का इलाज जारी है.