छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 लोगों की मौत: बस्तर IG

By

Published : May 17, 2021, 4:30 PM IST

Updated : May 17, 2021, 5:18 PM IST

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि सिलगेर में पुलिस कैंप पर हमला हुआ है. आईजी ने कहा कि कैंप पर हमला नक्सलियों ने किया है. जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की है. जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. आईजी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.

Firing during protest against police camp
बीजापुर में पुलिस कैंप के विरोध के दौरान गोलीबारी

बीजापुर: जिले से लगे सिलगेर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया है. इस दौरान क्रॉस फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई है. इलाके के ग्रामीण 2 दिनों से कैंप के विरोध में डटे हुए हैं. आईजी ने कहा कि नक्सली ग्रामीणों की आड़ लेकर कैंप का विरोध कर रहे हैं. नक्सली यहां कैंप स्थापित नहीं होने देना चाहते. इसी विरोध के बीच सोमवार को नक्सली हमला और क्रॉस फायरिंग हुई है. जिसमें 3 लोगों की जान गई है.

पुलिस कैंप के विरोध के दौरान गोलीबारी

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि कैंप पर नक्सली हमला हुआ है. जवाबी कार्रवाई में तीन पुरुषों की डेड बॉडी बरामद की गई हैं. अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. सूत्रों के अनुसार बस्तर आईजी बासागुड़ा पहुंच रहे हैं. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि सिलगेर में कैंप स्थापित होने से नक्सलियों को भारी नुकसान होगा. जिसकी वजह से नक्सली ग्रामीणों की आड़ लेकर विरोध जता रहे हैं. लगातार इलाके में सर्चिंग की जा रही है.

नारायणपुर और बीजापुर से 3 नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में 5 ने किया सरेंडर

बस्तर आईजी ने बताया कि सिलगेर कैंप बासागुड़ा से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सिलगेर में जवानों के लिए नए कैंप की स्थापना की गई है क्योंकि ये इलाका नक्सलियों से घिरा हुआ है. सोमवार को कैंप पर कुछ नक्सलियों ने हमला किया. जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की. आईजी ने कहा कि ये नक्सल प्रभावित इलाका है इसलिए नक्सली कैंप के विरोध में माहौल बना रहे थे.

बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद

जानकारी के मुताबिक तर्रेम थाना क्षेत्र के सिलगेर में फोर्स के बेस कैंप का विरोध करने भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे हैं. इस दौरान क्रॉस फायरिंग हुई है.

Last Updated : May 17, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details