छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग

बीजापुर (bijapur) के धर्मारम कैंप (Dharmaram Camp) में नक्सलियों ने फायरिंग की है. पामेड़ के नजदीक यह गोलीबारी हो रही है. सुरक्षाबल माकूल जवाब दे रहे हैं.

bijapur
बीजापुर में नक्सली फायरिंग

By

Published : Sep 27, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 9:23 AM IST

बीजापुर: धर्मारम कैंप में नक्सलियों ने फायरिंग (Naxalites fired in Dharmaram camp) की है. पामेड़ के नजदीक यह मुठभेड़ हुई. इस दौरान करीब 2 घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी की आवाजें आती रहीं. 196 सीआरपीएफ बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने धावा बोला था. बता दें कि सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने फायरिंग की थी. इसके तत्काल बाद ही कैंप के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया था. जवानों की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा के पास की यह घटना है.

पामेड़ का इलाका बीजापुर से 60 से 70 किलोमीटर की दूरी है. फायरिंग के वक्त इलाके में भारी बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से सुरक्षा बलों को काफी परेशानी हुई. लेकिन सुरक्षा बल के जवानों ने डटकर मुकाबला किया. नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने फायरिंग की घटना की पुष्टि की. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

सुरक्षा बलों के सूत्रों के मुताबिक पामेड़ के धर्मारम इलाके में कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों ने एक नया कैंप खोला है. इसी कैंप का नक्सली विरोध कर रहे हैं. सुरक्षा जानकारों के मुताबिक यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. लेकिन यहां सुरक्षा बलों का कैंप खुलने से नक्सलियों में बौखलाहट है. इस क्षेत्र में सड़क और पुल निर्माण का काम चल रहा है, जिसका नक्सली लगातार विरोध करते आ रहे हैं.

Last Updated : Sep 28, 2021, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details