छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: भैरमगढ़ नगर पंचायत भवन कार्यालय में लगी आग - Important documents saved from fire

Fire in Bhairamgarh Nagar Panchayat building office of Bijapur बीजापुर के भैरमगढ़ में नगर पंचायत भवन कार्यालय में आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से नुकसान हुआ है लेकिन अहम दस्तावेज बचा लिए गए हैं.

Fire in Bhairamgarh Nagar Panchayat building office of Bijapur
भैरमगढ़ नगर पंचायत भवन में लगी आग

By

Published : May 20, 2020, 1:40 PM IST

बीजापुर: जिले के भैरमगढ़ में नगर पंचायत कार्यालय भवन में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. नगर पंचायत कार्यालय भवन में लगी आग की सूचना मिलते ही अध्यक्ष, पार्षद सहित नेता मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल पर पहुंच कर सभी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. कुछ देर बाद दमकल पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका.

अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार्यालय में रखे फर्नीचर सहित दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि कार्यालय में रखे सैनिटाइजर या शार्ट सर्किट से आग लगी है.

आग से अहम दस्तावेज बचा लिए गए

आग लगने के बाद से इसके कारणों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि बड़ा नुकसान होने से बच गया लेकिन पूरे मामले की जांच चल रही है कि आखिर कैसे आग लगी. आग के बीच नगर पंचायत कार्यालय भवन के कुछ अहम दस्तावेजों को आग लगने से बचा लिया गया है. आग इतनी भयावह थी कि दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी तभी आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ें-घर वापसी : बीजापुर में फंसे 2112 मजदूरों को बस से भेजा गया घर

आग लगने पर कई तरह के कयास

आग कैसे लगी इस पूरे बात को लेकर अभी भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. बता दें कि भैरमगढ़ पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक का गृह ग्राम है. इधर कुछ दिन पहले ही जनपद सीईओ भैरमगढ़ को निलंबित किया गया था और अब नगर पंचायत भवन में आग लगने से कई प्रकार के संशय भी पैदा हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस आग से नुकसान और कारण का पता करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details