बीजापुर:जिले के भोपालपटनम (fire of bijapur) में पेट्रोल पंप के पीछे जंगल झड़े पत्तों में अचानक आग लग गई. आग तेजी से फैलने लगी और पेट्रोल पंप के करीब पहुंचने लगी. जिसे देख भोपालपटनम में खलबली मच गई. सुलगती हुई आग एक बहुत बड़ी दुर्घटना का रुप ले सकता है. आग से किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं सूचना पर पहुंची वन अमला और पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें:कोरबा में दो साल बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर होली मिलन समारोह
देर शाम से लगी आग
जानकारी के मुताबिक, रात को पेट्रोल पंप के पीछे भयानक आग लगी. भोपालपटनम में फारेस्ट विभाग और पुलिस टीम ने आग पर काबू पा लिया. एसडीओपी भवेश समरथ के साथ पूरी टीम के साथ नगरवासियों ने भरपूर सहयोग दिया.
लेकिन आग कैसे फैली इसका पता अभी नहीं लग पाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी के आते ही महुआ का फल नीचे गिरता है. इलाके के ग्रामीण महुआ का फल जमीन से उठाते है. पेड़ के समीप साफ-सफाई के दौरान लगाये गये आग ने शायद भयावह रूप ले लिया. आग से किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है.