छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: बिना सूचना के नदी पार कर पहुंचे 5 लोगों पर FIR - FIR against 5 people who reached bijapur without information

बीजापुर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. ये सभी महाराष्ट्र बॉर्डर से बिना सूचना दिए भोपालपट्नम पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये सभी भोपालपट्नम के रेस्टहाउस पारा वार्ड क्रमांक 14 के निवासी हैं, जो महाराष्ट्र के सिरोंचा से इंद्रावती नदी पार कर भोपालपट्नम पहुंचे हैं. सभी के ब्लड सैंपल लेकर होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

FIR registered on 5 people who reached Bijapur without information
बीजापुर पहुंचे 5 लोगों पर केस दर्ज

By

Published : Apr 13, 2020, 5:45 PM IST

बीजापुर: कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच सभी लोगों को हिदायत दी जा रही है कि जो जहां है वहीं रहें, लेकिन इसके बावजूद भी मजदूर समेत कई लोग आवाजाही कर रहे हैं. आवाजाही को लेकर प्रशासन भी लगातार लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.

महाराष्ट्र से बीजापुर पहुंचे 5 लोगों पर केस दर्ज

इसी कड़ी में जिले के भोपालपट्नम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों पर FIR दर्ज किया है. ये पांचों लोग महाराष्ट्र बॉर्डर से बिना सूचना दिए भोपालपट्नम पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी भोपालपट्नम के रेस्टहाउस पारा वार्ड क्रमांक 14 के निवासी हैं, जो महाराष्ट्र के सिरोंचा से इंद्रावती नदी पार कर भोपालपट्नम पहुंचे हैं.

पांचों के ब्लड सैंपल लेकर किया गया क्वॉरेंटाइन

इनके भोपालपट्नम पहुंचने पर जिले में प्रशासनिक अमला और स्वास्थ विभाग अलर्ट पर है. सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर ब्लड सैंपल ले लिए गए हैं और सभी को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेटेड किया गया है. इसके साथ ही इन पांचों पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details