बीजापुर: कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच सभी लोगों को हिदायत दी जा रही है कि जो जहां है वहीं रहें, लेकिन इसके बावजूद भी मजदूर समेत कई लोग आवाजाही कर रहे हैं. आवाजाही को लेकर प्रशासन भी लगातार लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.
इसी कड़ी में जिले के भोपालपट्नम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों पर FIR दर्ज किया है. ये पांचों लोग महाराष्ट्र बॉर्डर से बिना सूचना दिए भोपालपट्नम पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी भोपालपट्नम के रेस्टहाउस पारा वार्ड क्रमांक 14 के निवासी हैं, जो महाराष्ट्र के सिरोंचा से इंद्रावती नदी पार कर भोपालपट्नम पहुंचे हैं.