बीजापुर:बुधवार को महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. उसूर थाना की महिला व पुरुष बल की संयुक्त पार्टी चंदूर की तरफ सर्चिंग के लिए निकली थी. इसी अभियान के दौरान महिला नक्सली कुंजाम भीमे को रेंगालपारा गुजेपर्ति से गिरफ्तार किया. 22 साल की महिला नक्सली मिलिशिया सदस्य है.
बीजापुर में महिला नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्तार महिला नक्सली कुंजाम भीमे साल 2018 में ग्रामीण कट्टम दुला की हत्या करने की नीयत से अपहरण करने और आवापल्ली से उसूर सड़क मार्ग पर कुशवाहा ट्रेवल्स की बस में लूटपाट कर आग लगाने की घटना में भी शामिल रही. कुंजाम भीमे के खिलाफ उसूर थाना में दो स्थायी वारंट लंबित है. गिरफ्तार महिला नक्सली को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
Assembly Elections Results 2022: ETV भारत पर मतगणना का महाकवरेज LIVE