बीजापुर: इस साल बारिश की कमी की वजह से किसान कृषि कार्यों को लेकर चिंतित हैं. बारिश की कमी से एक ओर किसान जहां जुताई नहीं कर पा रहें हैं वहीं दूसरी ओर कुछ किसान रोपाई नहीं कर पाने की वजह से नुकसान झेल रहे हैं. धान बीज खराब हो गए है. जिससे किसानों को दोबारा रोपा करना पड़ा है.
जून से दूसरे हफ्ते में अच्छा मानसून शुरू होते ही किसानों ने अपने खेतों में रोपा डाल दिया. शुरुआत में हफ्तेभर अच्छी बारिश हुई. जिससे किसानों ने खेतों में रोपा डाल दिया. लेकिन हफ्तेभर अच्छी बारिश गिरने के बाद ठीक से बारिश नहीं हुई जिससे धान के बीज खराब हो गए. खेती पर ही निर्भर रहने वाले किसानों ने अच्छी बारिश के लिए स्थानीय ग्राम देवी पोसम्मा की पूजा कर गम्पा जात्रा भी निकाली. जिसके बाद कुछ बारिश हुई. लेकिन रोपाई के लिए जितनी बारिश की जरूरत थी उतनी नहीं हो सकी जिससे किसानों का धान बीज पूरी तरह खराब हो गया.
धान बीज का नुकसान