छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारदाने की कमी को लेकर किसानों ने किया NH पर चक्काजाम - Paddy Purchase Last Date

बीजापुर में किसानों ने जनपद पंचायत कार्यालय के पास नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. किसानों ने बारदाने की कमी को पूरा करने और खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है.

Farmers protest on Bijapur National Highway
किसानों ने किया NH पर चक्काजाम

By

Published : Feb 14, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 5:47 PM IST

बीजापुर: जिला मुख्यालय में किसानों ने एक बार फिर अपनी मांगों के लिए नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन किया. अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने चक्काजाम कर दिया. वहीं किसानों के प्रदर्शन में बीजेपी ने उनका समर्थन किया है.

किसानों ने किया NH पर चक्काजाम

धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी और धान का उठाव नहीं होने की वजह से खरीदी रोक दी गई. जिसके विरोध में किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया.

किसानों के प्रदर्शन को मिला बीजेपी का साथ

किसान अपनी इस मांग को लेकर सड़क पर उतरे. किसानों ने जनपद पंचायत कार्यालय के पास हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है. किसानों ने मांग कि है कि बारदाने की कमी को पूरा किया जाए और धान खरीदी की समय सीमा बढ़ा दी जाए. किसानों के इस प्रदर्शन को पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा समेत बीजेपी जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया है.

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की कैबिनेट बैठक में धान खरीदी की समय सीमा 5 दिन बढ़ाने का ऐलान किया गया है, धान खरीदी की अंतिम तिथि 15 फरवरी की जगह 20 फरवरी कर दी गई है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details