बीजापुर: जिला मुख्यालय में किसानों ने एक बार फिर अपनी मांगों के लिए नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन किया. अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने चक्काजाम कर दिया. वहीं किसानों के प्रदर्शन में बीजेपी ने उनका समर्थन किया है.
किसानों ने किया NH पर चक्काजाम धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी और धान का उठाव नहीं होने की वजह से खरीदी रोक दी गई. जिसके विरोध में किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया.
किसानों के प्रदर्शन को मिला बीजेपी का साथ
किसान अपनी इस मांग को लेकर सड़क पर उतरे. किसानों ने जनपद पंचायत कार्यालय के पास हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है. किसानों ने मांग कि है कि बारदाने की कमी को पूरा किया जाए और धान खरीदी की समय सीमा बढ़ा दी जाए. किसानों के इस प्रदर्शन को पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा समेत बीजेपी जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया है.
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की कैबिनेट बैठक में धान खरीदी की समय सीमा 5 दिन बढ़ाने का ऐलान किया गया है, धान खरीदी की अंतिम तिथि 15 फरवरी की जगह 20 फरवरी कर दी गई है.