रायपुर: देशव्यापी लाॅकडाउन के इस मुश्किल दौर में राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा करते हुए बीजापुर जिले के विकासखंड भैरमगढ़ के ग्राम माटवाडा के किसान चैतुराम लेकाम ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है.
किसान ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में राज्य सरकार गरीब किसानों के बारे सोचते हुए बहुत अच्छा काम कर रही है. उन्होंने बताया कि, घर परिवार में कुल 5 लोग रहते हैं और लाॅकडाउन की वजह से मजदूरी के लिए कार्य भी बंद होने के कारण उनका परिवार को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. उन्होने बताया कि, एक किसान होने के नाते खेती के अलावा मजदूरी का कार्य करता था, लेकिन लाॅकडाउन के कारण मजदूरी का कार्य बंद हो गया.
भूपेश बघेल को दिया धन्यवाद