छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: घर में आग लगने से किसान की जलकर मौत - बीजापुर पुलिस

बीजापुर के ग्राम पंचायत बारेगुड़ा निवासी गुरला शंकर के मकान में आग लगने से उसकी जलकर मौत हो गई. घर में रखा हुआ सामान भी जलकर खाक हो गया. घर में सोने-चांदी के जेवर भी रखे हुए थे.

Farmer burnt to death in home fire in Bijapur
घर में आग लगने से किसान की जलकर मौत

By

Published : Feb 9, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 1:12 PM IST

बीजापुर: जिले के भोपालपट्टनम से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बारेगुड़ा निवासी गुरला शंकर के मकान में आग लग गई. आग की चपेट में आकर किसान गुरला शंकर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. घटना के वक्त वो अपने घर में सो रहा था. आग लगने की असली वजह का पता नहीं चल पाया है.

घर में आग लगने से किसान की जलकर मौत

घर का सारा सामान जलकर हुआ खाक

मिली जानकारी के अनुसार, घर में रखा हुआ सामान भी जलकर खाक हो गया. घर में सोने-चांदी के जेवरात भी रखे हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना भोपालपट्टनम थाने और क्षेत्रीय विधायक को दी. शंकर की पत्नी सरिता गुरला मिर्ची तोड़ने के लिए तेलंगाना गई हुई थी. पत्नी के साथ ही उसकी बच्ची अनुसूर्य भी थी.

बिलासपुर: गजेंद्र प्लाजा में लगी आग पर पाया गया काबू

मामले की जांच जारी

सूचना मिलने पर पुलिस और तहसील अमला मौके के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि शंकर शारीरिक रूप से कमजोर था. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

Last Updated : Feb 9, 2021, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details