बीजापुर: नक्सलियों ने इंजीनियर अशोक पवार और राज मिस्त्री आनंद यादव को मंगलवार को रिहा कर दिया था. उसके बाद उन्होंने बीजापुर पहुंचने पर बीजापुर के सीएएफ कैंप में रात बिताई. बुधवार को इंजीनियर अशोक पवार अपने परिवार से मिले. पत्नी और बच्चों को मिलकर अशोक भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. इंजीनियर की बेटी पापा-पापा चिल्लाते हुए उनसे लिपट गई. इस दौरान उनकी पत्नी की आंखों में भी आंसू आ गए. राजमिस्त्री आनंद यादव भी परिवार से मिलकर भावुक हो गए. अशोक पवार की पत्नी ने मीडिया कर्मियों का आभार जताया
नक्सलियों ने नहीं की कोई मारपीट
इंजीनियर ने बताया कि नक्सलियों ने उनके साथ कोई मारपीट नहीं की है. उन्होंने बताया कि हम सकुशल हैं. इंजीनियर से पुलिस के आलाधिकारी आज बातचीत और पूछताछ करेंगे. दोनों को अगवा किये जाने के कारण का भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि मुखबिरी के शक के चलते दोनों के अगवा किये जाने की आशंका जताई जा रही है. नक्सलियों ने उनसे क्या पूछा और क्या कुछ अल्टीमेटम दिया, इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.