शहीद जवान का पार्थिव शव को गृहग्राम रवाना कर दिया गया है. शहीद झारखंड का रहने वाला था.
बीजापुर: मुठभेड़ में जवान शहीद, गृहग्राम रवाना किया गया शव - सीआरपीएफ
22:36 May 11
शहीद जवान का पार्थिव शव को गृहग्राम रवाना
17:15 May 11
सर्चिंग पर निकले थे सीआरपीएफ के 170वीं बटालियन के जवान
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है. बताया जा रहा है, सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. तभी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 170वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम मुन्ना यादव बताया जा रहा है. जो झारखंड के साहिबगंज का रहने वाला था.
शहीद जवान का नाम मुन्ना यादव है. CRPF, DRG, STF और CAF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. जहां मुठभेड़ में मुन्ना यादव शहीद हो गए. शहीद मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर मिरतुर थाना लाया गया है. मिरतुर थाना के हुर्रेपाल और पोरवाया के जंगलों में मुठभेड़ हुई है.