बीजापुर:भोपालपटनम ब्लॉक में बिजली लाइन में फाल्ट सुधारने के लिए खंबे पर चढ़े 2 लाइन मैन अचानक करंट की चपेट में आ गए. जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए.
बिजली कर्मचारी तिमेड़ से गोटाइगुड़ा के बीच बिजली लाइन में फाल्ट सुधारने का काम कर रहे थे. इसी दौरान दो कर्मचारी अचानक करंट की चपेट में आ गए.
अचानक करंट की चपेट में आया कर्मचारी
करंट से झुलसे कर्मचारी ने बताया कि लाइन इंस्पेक्टर के शट डाउन करने के बाद सभी फाल्ट सुधारने गये थे. इसी दौरान एक कर्मी खंबे पर चढ़कर फाल्ट सुधार रहा था और दूसरा खंबे के नीचे खड़ा था. तभी अचानक कंडक्टर तार में करंट आ गया. जिससे खंबे पर चढ़ा कर्मी करंट की चपेट में आ गया.