बीजापुर:बीजापुर जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र में डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैंप हमला कर दिया. कैंम्प पर हमला होता देख नक्सलियों ने भी पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी कैंप छोड़ कर भाग खड़े हुए. कैंप के सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया है.
बीजापुर: डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैंप किया हमला, भाग खड़े हुए नक्सली - बीजापुर में डीआरजी का हमला
बीजापुर जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र में डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैंप हमला कर दिया. पुलिस को भारी पढ़ता देखते हुए नक्सली भाग खड़े हुए.
![बीजापुर: डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैंप किया हमला, भाग खड़े हुए नक्सली Etv Bharat Naxalite attack in Bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16040368-thumbnail-3x2-im.jpg)
बीजापुर में नक्सली हमला
यह भी पढ़ें:बैकुंठपुर नगरपालिका में आधी रात काम कर रहा था कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोदकपाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान निकले हुए थे. इसी दौरान बोगला-पंगुड़ के जंगलों में माओवादियों ने कैंप लगाया गया था, जिस पर पुलिस पार्टी ने हमला कर दिया. दोनों ओर से गोली बारी के बाद माओवादी कैंप छोड़ कर भाग खड़े हुए. कैम्प के सर्चिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.