बीजापुर:जांगला थानाक्षेत्र के बड़े तुंगाली गांव के पास सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोली बारी हुई. कुछ देर के बाद नक्सली जंगल में भाग निकले. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों की ओर से लगाया गया प्रेशर आईईडी हुआ. इस आईईडी को निष्क्रिय करते वक्त अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. इस धमाके की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान शंकर पारेट जख्मी हो गया है.
घायल जवान की हालत खतरे से बाहर:घायल जवान शंकर पारेट को सेना के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्षनेय ने बताया कि "घटना जांगला थानाक्षेत्र के तुंगाली गांव की है. घायल जवान की स्थिति खतरे से बाहर है."
बम को डिफ्यूज करने की कोशिश में घायल हुआ जवान:बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद डीआरजी जवान इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस निष्क्रिय करने के प्रयास में घायल हुआ है. नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान इस आईईडी का पता पुलिस को चला था. इससे कोई नुकसान हो, इसके लिए आईईडी को डिफ्यूज करने की कोशिश की जा रही थी, तभी धमाका हो गया.