छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में DRG ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक - bijapur naxalite news

बीजापुर के जांगला थाना के अंतर्गत सुरक्षाबलों (security forces) ने एक नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है.टीम की लगातार सर्चिंग के कारण नक्सली (Naxalite) अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.

DRG demolished Naxalite memorial
DRG ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक

By

Published : Jun 19, 2021, 10:06 PM IST

बीजापुरःजिले में चलाए जा रहे नक्सली अभियान के तहत डीआरजी की टीम (DRG team) गस्त पर निकली थी.अभियान के दौरान छोटे तुंगाली के जंगलों में नक्सलियों के बनाए एक स्मारक को ध्वस्त किया गया है.

जांगला थाना के अंतर्गत नक्सली स्मारक को ध्वस्त करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.सूचना के अनुसार कुछ नक्सली उस इलाके में सक्रिय थे.सुरक्षा बलों के आने की जानकारी मिलते ही नक्सली वहां से भाग निकले.

सुरक्षाबलों को मिल रही कामयाबी

सुरक्षाबलों की लगातार सर्चिंग के चलते कई नक्सली गिरफ्तार हो रहे हैं. लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं.नक्सलियों की गतिविधियों को देखते हुए इलाके के ग्रामीण नक्सलियों की करतूतों से काफी दूर होते जा रहे हैं.नक्सलियों से तंग आकर उनकी टीम को भी छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं.बीते दो दिन पहले भी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था.

जगदलपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद

लगातार रखी जा रही नजर

सुरक्षाबल की टीम आजकल जंगलों में लगातार सर्चिंग कर रही है.वहीं नक्सली स्मारक ध्वस्त करने से नक्सलियों की टीम को भी भय सताने लगा है.इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना टीम को तत्काल मिल रही है.जिसके चलते नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details