छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबेडकर जयंती पर विधायक ने पापनपाल गांव को भेंट किया टैंकर - विधायक विक्रम शाह मंडावी

अंबेडकर जयंती के अवसर पर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने ग्राम पंचायत पापनपाल में बाबा साहेब के प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही ग्राम पंचायत पापनपाल को एक पानी टैंकर भी भेंट किया.

Ambedkar Jayanti celebrated in Bijapur
अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 14, 2021, 6:41 PM IST

बीजापुर:जिले में भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई. विधायक विक्रम शाह मंडावी ने पापनपाल में हुए समारोह में शामिल होकर अंबेडकर जयंती मनाई. इस अवसर पर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने ग्राम पंचायत पापनपाल में बाबा साहेब के प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही ग्राम पंचायत पापनपाल को एक पानी टैंकर भी भेंट किया.

विधायक ने भेंट किया टैंकर

विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म दिन अंबेडकर जयंती के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है. इस दिन को 'समानता दिवस' और 'ज्ञान दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है. जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर जी को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. अंबेडकर जी को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और समानता के लिए किए गए संघर्षों के लिए जाना जाता है.

ऐसे रखी गई प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय हॉस्पिटल भीमराव अंबेडकर की नींव

बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत

विक्रम शाह मंडावी ने आगे कहा कि सभी को भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है. ग्राम पंचायत पापनपाल में सीसी सड़क, अंबेडकर प्रतिमा के चारों गार्डन और बाउंड्रीवाल, हायर सेकेंडरी स्कूल पापनपाल में खेल मैदान, ग्राम पंचायत के लिए माइक सेट देने की घोषणा भी विधायक मंडावी ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details