छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Cg board Result 2023 : बीजापुर में बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिसकी मदद से स्टूडेंट्स परीक्षा के तनाव और भविष्य के लिए मार्गदर्शन ले सकते हैं.

Cg board Result 2023
बीजापुर में बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा

By

Published : May 11, 2023, 6:01 PM IST

बीजापुर : सीजीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं में उत्साह है. इस बार दसवीं और बारहवीं के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं. बात यदि बीजापुर जिले की करें तो दसवीं परीक्षा परिणाम 88.18% और 12वीं का परीक्षा परिणाम 90% रहा. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्राओं ने दसवीं और बारहवीं में टॉप किया है.

बीजापुर के टॉपर्स छात्रों के बारे में जानिए : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि '' दसवीं में प्रतिभा वारगेम ने 91.50% अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं बारहवीं के परीक्षा परिणाम में साइंस ग्रुप की छात्रा ब्लेसी कश्यप 91.20%अंक लेकर टॉप पर रही.''

कितने छात्रों ने दिया था पेपर :डीईओ बीआर बघेल ने बताया कि '' जिले में कक्षा में बारहवीं के लिए 1977 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दिया था. जिसमें 1774 छात्र छात्राएं पास हुए हैं. दसवीं की परीक्षा 2110 छात्र छात्राओं ने दी थी. जिसमें से 1859 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. जिले में एक बार फिर बारहवीं परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है, जबकि दसवीं की परीक्षा में लड़कों का प्रतिशत ज्यादा रहा है.

कहां देखें नतीजे :दसवीं और बारहवीं के नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in और www.results.cg.nic.in पर जाएं. इन दोनों ही वेबसाइट्स पर परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- न्यासा देवांगन ने रायपुर में किया टॉप

टॉपर्स को सरकार कराएगी हेलीकॉप्टर से सैर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेधावी छात्रों के साथ-साथ अन्य सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. दोनों बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष दस रैंक धारकों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराने की घोषणा भी सीएम भूपेश ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details