बीजापुर:जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्हें बीजापुर को नक्सल प्रभावित वन क्षेत्र बताते हुए कहा कि, क्षेत्र के विकास के लिए मजदूरों को रोजगार दिया जाए.
नीना रावतिया उद्दे ने पत्र में लिखा है कि अविकसित क्षेत्र का लाभ उठाकर सक्रिय श्रमिक दलाल अधिक संख्या में ज्यादा मजदूरी का लालच देकर मजदूरों को साथ ले जाते हैं और कभी-कभी इसके विभत्स परिणाम सामने आते हैं. नीना रावतिया ने मुख्यमंत्री से जिले में होने वाले निर्माण कार्य में स्थानीय ठेकेदारों को काम देने का निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि, 'इससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा'.