छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुरः जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौड़ ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप - बीजापुर न्यूज

बीजापुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौड़ ने सीएम भूपेश बघेल की सरकार को किसान हितैषी बताया है. वहीं बीजेपी को किसानों के हितों का विरोधी बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.

allegations-against-bjp
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : May 28, 2020, 7:17 PM IST

बीजापुरः जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौड़ ने सीएम भूपेश बघेल की सरकार को किसान हितैषी बताया है और 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के जरिए अपने चुनावी घोषणा को पूरा करने की बात कही है. उन्होंने प्रदेश की पूर्व बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान विरोधी बताते हुए कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय शक्तियों का दुरुपयोग कर धान खरीदी के लिए नियम पर भाजपा मौन रही और अब किसानों के लिए शुरू की गई 'राजीव गांधीकिसान न्याय योजना' पर हल्ला मचा रही है.

लालू राठौड़ ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप

पढ़ेंः-बिल्हा के किसानों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 1 लाख 5 हजार रुपये की सहायता राशि

लालू राठौड़ ने कहा कि भूपेश सरकार ने किसानों से किए वादे को पूरा किया है. जिसके तहत कर्ज की माफी, 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और सिंचाई का टैक्स माफ कर लगभग ग्यारह सौ करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने की बात कही.

पढ़ेंः-4 महीने के मासूम की मौत, बेबस मां के हाथों से शव लेते पुलिसवालों के भी कांप गए हाथ

जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. अगर किसान समृद्ध और खुशहाल होगा, तो छत्तीसगढ़ की जनता खुशहाल होगी. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेताओं ने बीते 12 महीने से छत्तीसगढ़ के हित को बाधित करने की कोशिश की है. साथ ही कहा कि जिले में किसी भी किसान को मोदी सरकार की ओर से दी जाने वाली 'पीएम किसान सम्मान निधि' की राशि अभी तक नहीं मिली है, इसलिए उन्हें अब राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर बोलना नहीं चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details