बीजापुर: बीजापुर नगर पालिका में कांग्रेस ने 15 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 15 साल से नगर सरकार में काबिज भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, लेकिन अब नगर पालिका के अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर नगर में चर्चा जोरों पर है. नगर पालिका के तीन बार अध्यक्ष रहे सुखलाल पुजारी को कांग्रेस के बेनहुर रावतिया ने वार्ड क्रमांक चार से बड़े अंतर से हराया है, जिसे देखते हुए नगर में बेनहुर का नाम चर्चा में है.
किसके सिर सजेगा बीजापुर का ताज, 15 में से 12 सीटों पर है कांग्रेस का कब्जा
बीजापुर में 15 साल तक नगर पालिका अध्यक्ष रहे पुजारी को हराने के साथ ही बेनहुर ने अध्यक्ष पद के लिए अपना ताल ठोक दिया है, लेकिन अब पालिका के अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर नगर में चर्चा जोरों पर है.
बीजापुर नगर पालिका के लोग
नगरवासियों का मानना है कि 15 साल तक नगर पालिका अध्यक्ष रहे पुजारी को हराने के साथ ही बेनहुर ने अध्यक्ष पद के लिए अपना ताल ठोक दिया है. अध्यक्ष की दौड़ में अन्य पार्षद भी हैं, जिन्होंने जीत के साथ ही अपनी दावेदारी भी मजबूत कर दी है. वार्ड क्रमांक 5 से सोनमती ताती को भी प्राथमिकता दी जा सकती है.
अब देखने वाली बात यह होगी की पार्टी किसके नाम पर मुहर लगाते हुए ताजपोशी करती है. लगातार इस पर मंथन चल रहा है.