बीजापुर: शारदीय नवरात्र को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में मां के भक्त बस्तर में खुशहाली और शांति की मन्नत लेकर मां के दरबार पहुंच रहे हैं. मां के भक्त मां के दर्शन करने पैदल ही घर से मंदिर तक जा रहे हैं.
भक्तों का मानना है कि माई जी से जो मन्नत मांगते हैं, वह मन्नत पूरी होती है इसे वे लोग कई बार अजमा चुके हैं. उन्होंने बताया कि माई की कृपा उनपर बनी रहे इसलिए वे लोग पैदल जाकर मां से मन्नत मांगते हैं.