बीजापुर:बरसात का मौसम आने के साथ ही सर्प दंश से मरने वाले लोगों के संख्या भी बढ़ रही है. जिले के कत्तुर गांव में सांप के डसने से दो सगे भाई बहन की मौत हो गई है. दोनों भाई बहन जमीन में सोए हुए थे. इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उन्हें काटा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.
बीजापुर: जमीन पर सो रहे मासूम भाई-बहन, सांप के काटने से हुई मौत - सांप से काटने से दो सगे भाई बहन की मौत
कत्तुर गांव में सांप के डसने से दो सगे भाई बहन की मौत हो गई है. इनमें से एक बच्चे की उम्र 7 साल और बच्ची की उम्र 4 साल है.
सांप से काटने से दो सगे भाई बहन की मौत
रानिबोदली पंचायत के कत्तुर गांव में रहने वाले एक ही परिवार के दो बच्चों को सांप ने डस लिया है. दोनों बच्चे रिश्ते में भाई बहन थे. इनमें से पहले बच्चे राजकुमार उद्दे की उम्र 7 साल और बच्ची रेशमा की उम्र 4 साल बताई जा रही है.
सांप के काटने की वजह से दोनों भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है.