छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: सड़क पर अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, हत्या की आशंका - बीजापुर न्यूज

भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका गांव में अज्ञात युवक का शव मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

file
फाइल

By

Published : May 17, 2020, 12:29 AM IST

बीजापुर: जिले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से दहशत का माहौल बन गया. दरअसल भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका गांव में अज्ञात युवक का शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है.

एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ग्राम चिहका में अज्ञात युवक का लाश खून से लथपथ मिला है. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने थाने में आकर दी थी. उसके बाद घटनास्थल के लिए पुलिस बल रवाना कर किया गया है.

एसपी कश्यप ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की पहचान करने के लिए कुछ ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.

क्षेत्र में घटना को नक्सलियों से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं पुलिस विभाग भी पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है. जिले में कुछ माह पहले ही नक्सलियों ने ठेकेदार को पुलिस मुखबिरी करने के आरोप में मौत के घाट उतारा था. वहीं करीब सप्ताहभर से अगवा किए जवान को शर्तों के साथ रिहा भी किया था.

बता दें कि बीजापुर धुर नक्सली इलाका माना जाता है. ऐसे में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में होने वाली आम घटनाओं को भी नक्सल कनेक्शन से जोड़कर देखा जाने लगता है. अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस क्या खुलासा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details