बीजापुर:अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली गई है. मृतक के मुंह में कपड़ा बंधा है, साथ ही दोनों हाथ भी बंधे हुए हैं. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.
बीजापुर: बददेपारा-पुसनार मार्ग पर मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी - bijapur latest news
बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के बददेपारा-पुसनार मार्ग पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली गई है.
![बीजापुर: बददेपारा-पुसनार मार्ग पर मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी Dead body of unidentified man found](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5692203-thumbnail-3x2-img.jpg)
बददेपारा-पुसनार मार्ग पर मिला अज्ञात युवक का शव
नक्सलियों पर हत्या आशंका
दरअसल, गंगालूर थाना क्षेत्र के बददेपारा-पुसनार मार्ग पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की पुष्टि SP दिव्यांग पटेल ने की है. वहीं नक्सलियों पर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.