छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीएसएनएल अधिकारी बन खाते से उड़ाए 1.51 लाख, झारखंड के दुमका से आरोपी गिरफ्तार - cyber crime increase in bijapur

cyber crime increase in bijapur : बीएसएनएल कंपनी का नोडल अधिकारी बनकर महिला को सिम बंद होने का झांसा दे 1.51 लाख की ठगी कर ली गई. पुलिस ने मामले के एक आरोपी को झारखंड के दुमका जिले से गिरफ्तार कर लिया है.

cyber crime increase in bijapur
बीएसएनएल अधिकारी बन खाते से उड़ाए 1.51 लाख

By

Published : Feb 15, 2022, 7:56 PM IST

बीजापुर : बीएसएन का नोडल अधिकारी बन एक फ्रॉड ने धोखाधड़ी करते (cyber crime increase in bijapur) हुए महिला के पति के खाते से 1.51 लाख रुपये उड़ा लिये थे. मामले में अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये थे. पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को झारखंड के दुमका जिले से गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे की धोखाधड़ी
बीएसएन का नोडल अधिकारी बन एक फ्रॉड ने धोखाधड़ी करते हुए महिला के पति के खाते से 1.51 लाख रुपये उड़ा लिये. इसको लेकर धोखाधड़ी की शिकार महिला संवेदनसील ग्राम कुटरू निवासी कमला मुचाकी ने बीते 26 जनवरी को कुटरू थाना में रिपार्ट दर्ज कराई थी. पुलिस को दिये आवेदन में महिला नेबताया था कि 25 जनवरी की सुबह 11 बजे मोबाइल पर एक कॉल आया. उस व्यक्ति ने खुद को बीएसएनएल का नोडल अधिकारी बताया. उसने कहा कि सिम बंद होने वाला है. अगर नंबर चालू रखना है तो पैन कार्ड, आधार कार्ड और एटीएम कार्ड का फोटो व्हाट्सएप कर दें. इसके बाद महिला को एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा गया. फिर ओटीपी पूछकर महिला के पति के खाते से एक लाख 51 हजार रुपये की ठगी कर ली गई.

साल के पहले महीने में रायपुर में करीब 2 करोड़ की हुई धोखाधड़ी, जानिए किस तरह के मामले हुए दर्ज

मोबाइल सीडीआर और बैंक ट्रांसफर डिटेल्स से पकड़ाया आरोपी
साइबर सेल ने पहले महिला के मोबाइल पर आये काॅल की सीडीआर निकाली. साथ ही खातों में हुए ट्रान्सफर और आरोपियों के खाते की जानकारी हासिल की. फिर खातों को बैंक से होल्ड करा दिया. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने एएसपी डाॅ पंकज शुक्ला की अगुआई में थाना कुटरू एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम को झारखंड के दुमका रवाना किया. टीम ने आरोपी रोहित राय पिता सुरेश राय को झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना बगझोपा स्थित सकुनत ग्राम से गिरफ्तार कर लिया. उसके खाते में ठगी के 75 हजार रुपये जमा हैं. वहीं पूछताछ में उसने ठगी के मास्टर माइंड और सह आरोपी के सकूनत में होने जानकारी दी. हालांकि दोनों पुलिस की पकड़ से अभी भी फरार हैं. दोनों के विरुद्ध दुमका के मुफ्फसिल थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. पुलिस आरोपी रोहित राय को ट्रांजिट रिमांड पर बीजापुर ले आई है. थाना कुटरू में कार्यवाही के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details