बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने फिर IED ब्लास्ट किया है. जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र के पंडेमुर्गा के पास नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर CRPF का जवान घायल हुआ है. घायल जवान का नाम रवि कुमार है. CRPF जवान के दाएं पैर की एड़ी और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है.
बीजापुर में नक्सली वारदात: घायल जवान रवि कुमार CRPF की 165 वीं बटालियन में पदस्थ है. घायल जवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. बेहतर इलाज के लिए घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजे जाने की तैयारी है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी और BDS की टीम पहुंची है. घटनास्थल पर ही और भी IED प्लांट किए जाने की संभावना है.