छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुरः CRPF का सिविक एक्शन प्रोग्राम, लोगों को किया गया जागरूक - सोडियम हाइड्रोजन सोलेशन

बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में CRPF की 199वीं बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया. जहां ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव और स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई.

civic-action-program
सिविक एक्शन प्रोग्राम

By

Published : Apr 22, 2020, 3:01 PM IST

बीजापुरः जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके के सकुतुल गांव में CRPF की 199वीं बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया. जहां उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव और स्वच्छता संबंधित जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों को मास्क, सैनिटाइजर और हैंडवॉश बांटकर उसके उपयोग के लिए जागरूक किया गया.

सिविक एक्शन प्रोग्राम

इस प्रोग्राम में CRPF जवानों ने कोविड 19 से बचाव के लिए ग्रामीणों को 25 लीटर का ऑटोमैटिक स्प्रे मशीन दिया. साथ ही उन्हें बताया कि सोडियम हाइड्रोजन सॉल्यूशन की कितनी मात्रा डालकर छिड़काव करना है. इस दौरान कार्यक्रम में दंतेवाड़ा पुलिस उप महानिरीक्षक डीएन लाल, कमांडेंट लालचंद यादव, सीएमओ डॉ. एस पार्थिबन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभय, SDOP अविनाश मिश्रा के साथ बटालियन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

स्वच्छता अभियान के साथ कोविड 19 से बचाव का संदेश

सीआरपीएफ बटालियन के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए गए सात निर्देशों के पालन करने संबंधित जानकारी दी गई. वहीं इलाके के ग्रामीणों को जरूरत के सामानों का वितरण कर उन्हें मास्क कैसे लगाना है और इससे कोविड 19 से कैसे बचाव कर सकते हैं, इसके बारे में भी जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details