बीजापुर: गंगापुर मार्ग के बीच चेरपाल के पास मोदीपारा में 8 किलो का आईईडी (Improvised explosive device) बरामद किया गया. नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम प्लान किया था. हालांकि, जवानों ने समय रहते आईईडी को निकाल डिफ्यूज कर दिया.
जवानों ने किया आईईडी डिफ्यूज ITBP के जवानों ने दो IED को किया डिफ्यूज
जिले के चौपाल में पदस्थ सीआरपीएफ की 15वीं बटालियन के जवानों ने बम बरामद कर जंगल में ब्लास्ट कर नक्सलियों के मसूबों पर पानी फेर दिया है. इससे नक्सली अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाए.
छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों ने दो आईईडी बम का पता लगाया, नक्सली हमला टला
पुलिस सीआरपीएफ की लगातार सर्चिंग सूचना तंत्र मजबूत होने के चलते नक्सली वारदात को अंजाम देने से पहले ही असफल हो रहे हैं. लगातार संयुक्त टीम की सर्चिंग के चलते नक्सली गिरफ्तार और आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. जिले से कई नक्सली विचारधारा और भेदभाव के कारण आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इससे नक्सली बैकफूट पर आ गया है. अभी एक दिन पहले ही जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी एक नक्सली को इसी क्षेत्र से पड़का गया था.
कांकेर में एक और आईईडी बरामद, BDS की टीम ने किया डिफ्यूज
सुकमा: सुरक्षाबलों ने 2 आईईडी को किया डिफ्यूज