बीजापुर:सीपीआई की सिलगेर से सुकमा तक प्रस्तावित पदयात्रा शुरु (CPI foot march begins in Bijapur for justice) हो गई है. यह पदयात्रा राज्य सरकार की वादाखिलाफी, आदिवासियों को न्याय दिलाने व पेसा कानून लागू किये जाने की मांग को लेकर निकाली जा रही है. मंगलवार को सिलगेर से सुकमा तक 100 किमी की पदयात्रा सीपीआई के पूर्व विधायक और आदिवासी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुंजाम की अगुवाई में शुरू हुई.
पदयात्रा में सैकड़ों आदिवासी हुए शामिल: पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में आदिवासी शामिल हुए हैं. पदयात्रा में सीपीआई की राष्ट्रीय सचिव एनी राजा भी शामिल हुई. सिलगेर से निकले पदयात्रियों के यात्रा का पहला पड़ाव चिंतागुफा होगा. यहां रात रुकने के बाद पदयात्रा बुधवार की सुबह आगे बढ़ेगी. 100 किलोमीटर से ज्यादा यह पदयात्रा दर्जनभर गांवों से होकर गुजरेगी और छठवें दिन सुकमा पहुंचेगी. पदयात्री अपने साथ राशन बर्तन लेकर निकले हैं.
सैंकड़ों सीपीआई समर्थक पदयात्रा में शामिल: अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सीपीआई ने मंगलवार से सिलगेर से पदयात्रा शुरू कर दी है. सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के साथ राष्ट्रीय सचिव एनी राजा, बीजापुर के जिला सचिव कमलेश झाड़ी सहित सैकड़ों सीपीआई समर्थक इस पदयात्रा में शामिल हैं. सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम का कहना है कि "सरकार की वादाखिलाफी, आदिवासियों को न्याय व पेसा कानून को लागू किये जाने को लेकर यह पदयात्रा निकाली जा रही हैं." उनका कहना है कि "आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा है, क्षेत्र के बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल रही है. स्थानीय युवकों प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. अन्य विभागों तथा शिक्षकों की भर्ती में प्राथमिकता मिलनी चाहिए."