बीजापुर:सीपीआई(CPI) के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने मनरेगा के विषय में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें झाड़ी ने कहा है कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन इसमें हो रहे भ्रष्टाचार पर भाजपा और कांग्रेस दोनों मौन है. कांग्रेस और भाजपा आदिवासियों और ग्रामीण क्षेत्र का विकास नहीं चाहती है.
कमलेश झाड़ी ने कहा कि अब तक कई भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली है. दोनों दल आपस में एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कमलेश झाड़ी ने कहा कि वास्तव में दोंनो एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. दोनों की विकास को लेकर पॉलिसी में कोई अंतर नहीं है. जब भाजपा सत्ता में थी, तो कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और अब कांग्रेस सत्ता में है, तो भाजपा आरोप लगा रही है.
अर्थव्यवस्था का आधार
बस्तर का हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ता ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लोगों के लिए अल्पकालिक रोजगार के साथ अर्थव्यवस्था का आधार है. तेंदूपत्ता को लेकर CPI की नीति स्पष्ट है. तेंदूपत्ता का सही मूल्य पत्ता तोड़ने वाले श्रमिक को दिलाने के लिए सीपीआई ने कई जंगी प्रदर्शन किए हैं. कमलेश झाड़ी ने कहा कि इस वर्ष भी तेंदूपत्ता पर कोरोना के प्रभाव से इनकार नहीं किया जा सकता.