छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM आवास : योजना गरीबों के लिए, लेकिन सरकारी अधिकारियों को दिया जा रहा फायदा - bijapur

भोपालपटनम नगर के रहवासियों का आरोप है कि, 'योजना का लाभ अधिकारियों द्वारा विशेष वर्ग को पहुंचाया जा रहा है'.

भोपालपटनम नगर के रहवासी

By

Published : Jun 14, 2019, 12:25 PM IST

बीजापुर : प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य भूमिविहीन लोगों के सिर पर छत मुहैया करवाना है, लेकिन गरीबों के लिए चलाई जा रही इस योजना का फायदा उन्हें न मिलकर सरकारी अधिकारियों को मिल रहा है. भोपालपटनम नगर के रहवासियों का आरोप है कि, 'योजना का लाभ अधिकारियों द्वारा विशेष वर्ग को पहुंचाया जा रहा है'.

PM आवास योजना

दरअसल, बीजापुर जिले के अंतिम छोर में बसे भोपालपटनम नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 132 आवास बनाने की स्वीकृती दी गई थी. योजना के तहत गरीबों को प्राथमिकता देना है, लेकिन लोगों का आरोप है कि, 'शासकीय सेवकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है'.

भोपालपट्टनम क्षेत्र के रहवासियों का आरोप है कि, 'इस मामले में विभागीय अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है और वो शासकीय योजना में जमकर बंदरबांट कर रहे हैं. इस कारण असली हितग्राही ठगा सा महसूस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details