छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बीजापुर बॉर्डर पर बढ़ाई गई टेस्टिंग - बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल

कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में बीजापुर के भोपालपटनम ब्लॉक में भी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही हर आने जाने वालों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है.

corona testing increased on bijapur border
बीजापुर बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

By

Published : May 10, 2021, 7:28 PM IST

Updated : May 10, 2021, 8:27 PM IST

बीजापुर: भोपालपटनम ब्लॉक का तिमेड़ और तरलागुड़ा छत्तीसगढ़ का अंतिम छोर है. इस बॉर्डर से महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसी तरह उसूल ब्लॉक के पामेड़ और पुजारी कांकेर छत्तीसगढ़ का अंतिम छोर है. जहां से महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों का आवा-गमन होता है. आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद बॉर्डर पर पहले ही सतर्कता बरती जा रही है. इस इलाके से प्रवासी मजदूर बॉर्डर पार कर रहे हैं. जिसको लेकर भी शासन प्रशासन काफी मशक्कत कर रहा है.

बीजापुर बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

पामेड़ और पुजारी कांकेर दोनों बॉर्डर में चारपहिया वाहनों का आना-जाना कम है. बीजापुर जिले के तरलागुड़ा और तिमेड़ मार्ग से बॉर्डर होने के की वजह से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से राज्य में आना जाना लगा रहता है. इस बीच कोरोना के नए स्ट्रेन के की खबर के बाद बॉर्डर पर चाक-चौबंद कर दी गई है. बॉर्डर पर स्वास्थ्य अमला और पुलिसकर्मी 24 घंटे चेक पोस्ट पर तैनात हैं. सोमवार को महाराष्ट्र से एक वाहन सब्जी लेकर बीजापुर जिले के सीआरपीएफ जवानों के लिए जा रही थी. जिसमें इस गाड़ी में मौजूद 4 सदस्य में से एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकला.

झारखंड और ओडिशा से जशपुर पहुंचने वाले लोगों की हो रही कोरोना जांच

अधिकारियों ने लिया जायजा

बॉर्डर पर बस्तर IG सुंदरराज पी, SP कमलोचन कश्यप, बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के अंतिम छोर इंद्रावती नाका का जायजा लिया. वहां उपस्थित जवानों समेत स्वास्थ्य अमले को कड़ाई से बॉर्डर से आने वाले को कोरोना टेस्टिंग के बाद निगेटिव होने पर ही आगे भेजने के निर्देश दिए हैं. यहां स्वास्थ्य अमला और पुलिसकर्मी रात दिन ड्यूटी में लगे रहते हैं.

Last Updated : May 10, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details