छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CRPF 85वीं बटालियन के कैंप में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, एरिया किया गया सील

बीजापुर में CRPF की 85वीं बटालियन के कैंप में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों में से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है.

Collectorate
कलेक्ट्रेट

By

Published : Jun 27, 2020, 7:41 PM IST

बीजापुर: महादेव घाट के पास स्थित CRPF की 85वीं बटालियन की जी कंपनी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों में से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से बटालियन के जी कैंप को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

कंटेनमेंट जोन के चिन्हांकित क्षेत्र में सभी दुकानें, हाट-बाजार और सभी वाणिज्य प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर दूसरे किसी भी कारणों से कैंप के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा. कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए लगातार पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग की जाएगी.

पढ़ें: सूरजपुर में 3 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, रायपुर AIIMS में भर्ती

कैंप को सेनिटाईज करने के आदेश

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी घर पहुंच सेवा के जरिए उचित दरों में की जाएगी. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कंटेनमेंट जोन के सभी लोगों की जांच करने के लिए सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं. कैंप के बाहर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है. साथ ही लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता की ओर से कैंप को सैनिटाइज करने के आदेश दिए गए हैं. कंटेनमेंट जोन को सील करने और पेट्रोलिंग करने के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ : गर्म खाना, साफ कपड़े, मास्क और सैनिटाइजर, कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए अलर्ट जेल प्रशासन

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को रायगढ़ जिले में कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं. इसके पहले दिन भी 4 नए मामले दर्ज हुए थे. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 103 हो गई है, जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 29 हो गई है. दुर्ग जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमे मोहन नगर थाने में पदस्थ 3 पुलिसकर्मी और 2 BSF जवान शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details