छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Cop killed in Bijapur: बीजापुर में सहायक आरक्षक की दर्दनाक मौत, जताई जा रही ऐसी आशंका - बीजापुर में सहायक आरक्षक की हत्या

Cop killed in Bijapur district छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी. पुलिस को शक है कि नक्सलियों ने हत्या की है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

Cop killed in Bijapur
बीजापुर में सहायक आरक्षक की हत्या

By

Published : Jun 20, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 12:19 AM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी. कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के पटकुटरू गांव में हत्या हुई है. पीड़ित सहायक कांस्टेबल संजय कुमार वेजा अपने रिश्तेदारों से मिलने इस गांव में गए थे. फिलहाल मामले में कुटरू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु कर दी है. वह अपने परिजनों से मिलने के लिए अपने गृहग्राम आया हुआ था

भद्रकाली थाने में तैनात वेदजा को बीजापुर कस्बे के पुलिस रिजर्व सेंटर में अटैच किया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि "वह 11 जून से छुट्टी पर थे और सोमवार को अपने रिश्तेदारों से मिलने पटकुटरू गए थे."

धारदार हथियार से किया था हमला: मंगलवार तड़के तीन से चार बजे के बीच वेदजा पर चार-पांच अज्ञात लोगों ने उस वक्त धारदार हथियार से हमला कर दिया, जब वह अपने एक रिश्तेदार के घर सो रहे थे. सहायक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई.

Murder In Sakti: बहन के साथ छेड़खानी का किया विरोध तो टंगिया से वार कर उतारा मौत के घाट
Double Murder In Kanker : कांकेर में डबल मर्डर के बाद दहशत में ग्रामीण, आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग
Wife Killed Husband: आधी रात दुपट्टे से गला घोंटकर पति को मारा, फिर लाश के पास बैठकर जलाने लगी खुद के बाल

सुरक्षा बलों ने शुरु की इलाके में तलाशी: पहली नजर में शव को देखने पर हमले के तौर-तरीके से पता चलता है कि इसे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने अंजाम दिया होगा. हालांकि हत्या के लिए व्यक्तिगत दुश्मनी सहित सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सुरक्षा बलों ने हत्यारों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 21, 2023, 12:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details